Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bpsc अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज में JDU का बयान, अभ्यर्थियों को लोकतांत्रिक तरीक़े से करनी चाहिए अपनी बातें
Bihar:बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया जनता की समस्याओं के साथ-साथ मीडिया से बातचीत हुई उन्होंने मुख्यमंत्री की महिला संवाद यात्रा पर खुलकर बातचीत की उन्होंने कहा विपक्ष बेवजह इस मसले पर तूल दे रहा है 2005 से पहले चरवाहा विद्यालय पर सरकार अपना खजाना लुटती थी मगर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला सशक्तिकरण करते हुए महिला संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं इसलिए विपक्ष को दर्द हो रहा है बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने लालू तेजस्वी पर तंज करते हुए कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोई दाग नहीं है कोई या नहीं कर सकता कि आप बेटा पर एफ आई आर है। इन लोगों को कोई सेंस नहीं हैँ।
लाठी चार्ज पर बोले अशोक चौधरी
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने BPSC की कार्यशैली पर सहमति जताते हुए कहा कि अभ्यर्थियों को यदि कोई बात कहनी है तो वह कह सकते हैं लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से….जहां तक सवाल है परीक्षा का… तो BPSC अपने तरीके से परीक्षा लेती है। हां उसमें अगर कोई निष्पक्षता नहीं हो तो आप अपनी बात रख सकते है ।