Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
BPSC के छात्रों पर लाठी चार्ट पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
Bihar: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज पर कहा कि निश्चित तौर पर इस समस्या का समाधान हो चुका है सरकार पूरी तरह से छात्र के साथ खड़ी है जैसे ही समस्या आया बिहार लोक सेवा आयोग ने उसका जवाब भी दे दिया मेरा अनुरोध है कि छात्र पूरी तरीके से अपनी परीक्षा पर ध्यान दें.
दरभंगा में हुए दो पक्षों के बीच तनाव पर सम्राट चौधरी कुछ भी कहते हुए बचते रहे
इंडिया गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी किस बयान पर के इंडिया गठबंधन हमको चलाने के लिए दे दिया जाए इस पर उन्होंने कहा कि इन लोगों की कोई स्वीकारिता जनता में नहीं है यह हिंदी गठबंधन के लोगों को जनता पसंद नहीं करती महाराष्ट्र में जितना हमारे एक सहयोगी को सिपाही उतना तीनोंसहयोगों की सिंचाई है इसी से समझ जाइए की जनता में इन लोगों का कोई भरोसा नहीं है यह सिर्फ अपने बचने के लिए गठबंधन बनाए हैं.