Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Breaking News:जल्द बढ़ाई जाएगी मइया सम्मान योजना की राशि, हेमंत सरकार ने किया ऐलान
Jharkhand:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले महिलाओं को लेकर एक बड़ी घोषणा की है, दरअसल मइया योजना के तहत 50 लाख से अधिक महिलाओं को हर माह 1 हजार रूपए दिया जा रहा है, वहीं अब सरकार की ओर से इस राशि को बढ़ाने का फैसला किया गया है। हेमंत सोरेन की मइया सम्मान योजना की कार्यक्रम के तहत दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल के साथ लाख बेटियों को सौगात देने के बाद उन्होंने घोषणा किया कि सरकार आने के बाद मइया योजना की राशि बढ़ा दी जाएगी। इस बीच उन्होंने कहा कि झारखंड की बेटियों के लिए और भी योजनाएं लेकर आएंगे जिससे बेटियों को कोई बोझ न समझे। इस बीच उन्होंने कहा कि पहले बेटियों की दसवीं पास होते ही शादी कर दी जाती थी, लेकिन अब सावित्रीबाई, फुले योजना के बाद बेटियों को पढ़ाई के लिए सरकार पैसे देने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि मइया सम्मान योजना की राशि भले ही कम राशि के साथ शुरुआत की गई है, लेकिन इसे बढ़ाने का भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साल में 12 हजार नहीं अब 1 लाख देने की योजना बनाई जाएगी। जिससे बेटी किसी के सहारे मजबूर ना हो पाए उन्होंने कहा कि मइया सम्मान योजना के तहत बेटियां अपने जरूरत की चीज खरीद पाएगी।