Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Brijbhushan Narco Test: बृजभूषण शरण सिंह नार्को टेस्ट को तैयार: बोले- पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का भी हो टेस्ट
Brijbhushan Narco Test: बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी पोस्ट में नार्को टेस्ट के लिए राजी होने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने शर्त लगाई है कि पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का भी नार्को टेस्ट हो।
Brijbhushan Narco Test: भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि वह नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर कराने के लिए तैयार हैं। बस शर्त यह है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी ये टेस्ट होना चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें।
Brijbhushan Narco Test: बृजभूषण ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं उनको (बजरंग ओर विनेश को) वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं। बृजभूषण शरण सिंह अपनी बात पर पहले भी कायम थे, आज भी कायम है और हमेशा कायम रहेंगे। यह सांसद बृजभूषण शरण सिंह की फेसबुक पोस्ट है।
Brijbhushan Narco Test: 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के नामी पहलवान दूसरी बार धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से BJP सांसद और पूर्व WFI (भारतीय कुश्ती संघ) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। पहलवानों की मांग है कि बृज भूषण सिंह को पद से हटाया जाए और गिरफ्तार किया जाए।
इससे पहले पहलवान सुप्रीम कोर्ट गए थे। यहां उनके मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सांसद पर केस दर्ज करने का आदेश दिया था। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो केस दर्ज किए हैं।
Brijbhushan Narco Test: “आज जो चाहे, जिसकी चाहे जिंदगी बर्बाद कर दे। अगर कोई जिद करके झूठ बोलने पर उतारू हो जाए, तो किसी की भी जिंदगी को बर्बाद कर सकता है। मेरे भाइयों, मेरा इशारा समझो।
एक आंकड़ा आया है कि प्रति घंटे 200 नौजवान आत्महत्या करते हैं। इस कानून के कारण अपनी जीवन-लीला समाप्त कर रहे हैं। मैं 2014 में ही राजनीति से संन्यास लेना चाहता था। बहराइच में मिलकर गृह मंत्री अमित शाह से कहा था कि मुझे संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने मुझे संन्यास नहीं लेने दिया था, इसलिए मैं राजनीति में सक्रिय हूं।”
यह बात कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को गोंडा में कही थी।