Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
CEC RAJIV KUMAR: राजीव कुमार देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त बने
नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव कुमार ने सँभाला पद
CEC RAJIV KUMAR: चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में भारत के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
CEC RAJIV KUMAR: चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में भारत के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के रूप में पदभार ग्रहण किया। कुमार 1 सितंबर 2020 से भारत के चुनाव आयोग में सेवा दे रहे हैं।चुनाव आयुक्त के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान बिहार में 2020 में विधानसभा चुनाव हुए।
मार्च में कोविड की चिंताओं के बीच अप्रैल 2021 में असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में असेंबली चुनाव का संचालन किया। और साल 2022 में गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में इलेक्शन करवाया।
सीईसी के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, कुमार ने कहा कि उन्हें भारतीय संविधान द्वारा उपहार में दिए गए बेहतरीन संस्थानों में से एक का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहाकि चुनाव आयोग वह संस्थान है जो भारत के लोकतंत्र को मजबूत करता है।
उन्होंने कहाकि पिछले 70 सालों के दौरान भारतीय नागरिकों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव देने, मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने, कदाचार को रोकने और चुनाव की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा बहुत कुछ किया गया है।
मख्य चुनाव आयुक्त ने कहाकि , “आयोग संविधान के तहत जिम्मेदार किसी भी बड़े सुधार को लाने के लिए परामर्श और सर्वसम्मति निर्माण के समय-परीक्षण और लोकतांत्रिक तरीकों का पालन करेगा, ईसीआई कड़े फैसलों से पीछे नहीं हटेगा,”।
कुमार ने यह भी कहा कि बेहतर चुनाव प्रबंधन और संचालन के लिए पारदर्शिता लाने और मतदाता सेवाओं को आसान बनाने के लिए प्रक्रियाओं और प्रथाओं के सरलीकरण के लिए प्रौद्योगिकी को प्रमुख साधन बनाया जाएगा।
बता दें कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो गया था। और इससे पहले 12 मई को केंद्र सरकार ने राजीव कुमार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाने का एलान किया था। राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस अधिकारी है। कुमार ने सितंबर 2020 को चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य शुरू किया था। इस दौरान कुमार ने कई चुनाव सफलतापूर्वक कराए।