Congress President Poll: हाईकमान के इशारे के इंतज़ार में अशोक गहलोत

Congress President Poll: राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने के संकेत दिए। गहलोत ने बैठक में कहा कि मैं आखिरी बार राहुल गांधी से मिलकर मनाने का प्रयास करूंगा, अगर राहुल नहीं माने तो फिर हाईकमान का जो आदेश होगा, करुंगा।

Congress President Poll: गहलोत के यह कहने पर बैठक में कई विधायकों ने कहाकि आपको यहीं पर रहना है। इस पर गहलोत ने कहा कि मैं कुछ भी बन जाऊं, लेकिन आपसे दूर नहीं रहूंगा, अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करुंगा। गहलोत ने बैठक में विधायकों से कहा कि आपके इलाके से जुड़ी जो भी मांगे हैं, वो पूरी होंगी। बजट जल्दी आ सकता है।Congress President Poll_Rajsthabn Congress  Mla Meet

Congress President Poll: इससे पहले सीएम हाउस में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सम्मान में सभी विधायकों का डिनर रखा गया। डिनर के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। विधानसभा सत्र की रणनीति तय करने के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई।

Congress President Poll: अशोक गहलोत दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। दिल्ली में गहलोत वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। गहलोत दिल्ली से केरल के कोच्चि जाएंगे। गहलोत राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और सिंबोलिक रूप से यात्रा में शामिल होंगे। गहलोत राहुल को अध्यक्ष पद पर नामांकन भरने के लिए मनाने का प्रयास कर सकते हैं। गहलोत ने बैठक में खुद इसके संकेत दिए। बता दें कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग पर डेलिगेट्स की बैठक में गहलोत हाथ खड़े करवा कर प्रस्ताव पारित करवा चुके हैं।

Congress President Poll: विधायक दल की बैठक में विधानसभा सत्र की रणनीति पर भी चर्चा हुई। सोमवार से विधानसभा की बैठकें चालू होने के बाद पहली बार विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। आमतौर पर विधानसभा की बैठक से एक दिन पहले ही विधायक दल की बैठक करके रणनीति बनाई जाती है। इस बार दो दिन बाद यह बैठक की जा रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 सितंबर को पीसीसी मेंबर्स की बैठक में राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखते हुए डेलिगेट्स से हाथ खड़े करवाए थे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 सितंबर को पीसीसी मेंबर्स की बैठक में राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखते हुए डेलिगेट्स से हाथ खड़े करवाए थे।

Congress President Poll: इससे पहले 17 सितंबर को नए बने पीसीसी मेंबर्स की बैठक में गहलोत ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की राय पर हाथ खड़े करवाए थे। सभी नेताओं ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव का समर्थन किया था।

सियासी हलकों में गहलोत का नाम कांग्रेस अध्यक्ष के दावेदारों में चल रहा है। गहलोत की उम्मीदवारी को लेकर नामांकन के वक्त ही तस्वीर साफ होगी।

68 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off