Cricket news:वेंडरसे की फिरकी के आगे फीके पड़े भारतीय बल्लेबाज

Cricket:भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है और तीन मैचों की ODI श्रृंखला खेल रही है। भारत और श्रीलंका के बीच हुए पहले एकदिवसीय मुकाबले में अर्शदीप सिंह की एक चूक ने मुकाबला को ड्रॉ कर दिया था। वही आज दूसरे एकदिवसीय से मैच में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज जैफ्री वेंडरसे की फिरकी के आगे भारतीय टीम 231 रन पर ढेर हो गई । कोलंबो में खेले गए श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भी पिच स्पिनरों के लिए कारगर साबित हुई । पिछले मैच के बाद इस मैच में भी भारत श्रीलंका के फिरकी गेंदबाजों के आगे पिछड़ती हुई दिखाई दी।

वेलालगे और मेंडिस की साझेदारी रही सुपरहिट

श्रीलंका के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 240 रन बनाए। एक समय पर श्रीलंका की टीम 136 पर छह विकेट हो चुकी थी लेकिन फिर सातवें विकेट के लिए वेलालगे और मेंडिस ने 72 रन की साझेदारी की जिसके बदौलत भारत को 241 रन का टारगेट श्रीलंका ने दिया । भारत की ओर से फिरकी गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की और दोनों ने मिलकर 20 ओवर में 63 रन दिए और 5 विकेट झटके ।

एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए बीच में अटकी भारतीय टीम

पहले मुकाबले में भी लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम मुकाबला जीत नहीं पाई थी और अंतिम विकेट पर मुकाबला ड्रॉ हो गया था। वही इस मैच में भी भारतीय टीम 241 रन के लक्ष्य से 32 रन पीछे रह गई । लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और 97 रन की साझेदारी पहले विकेट के लिए की । 97 रन पर रोहित शर्मा का पहला विकेट गिरा इसके बाद श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज जैफ्री वेंडरसे की फिरकी के आगे भारतीय टीम नहीं टिक पाई । श्रीलंकाई स्पिनर ने 10 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट हटके और भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off