Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bihar:पूर्वी चंपारण के मधुबन प्रखंड के गम्हरिया गांव में प्यार में ब्रेकअप से नाराज आशिक चुन्नू राम ने अपनी माशूका पुजा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। मधुबन के घुर्मिया गांव के चुन्नू राम ननिहाल में रह रही पूजा की निर्मम तरीके से अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी है।
वहीं पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली तो, आनन-फानन में हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार भी किया है।
बता दे कि चुन्नू राम का पिछले 5 महीने पहले पूजा से ब्रेकअप हुआ था और उसने धमकी दी थी कि अगर पूजा की शादी दूसरे जगह हुई, तो वह पूजा की हत्या कर देगा। चुन्नू राम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पूजा की हत्या की साजिश रची और उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इससे पहले ही लड़की के घर वालों को चुन्नू और पूजा के प्रेम प्रसंग का मामला पता चला तो गांव में पंचायती कर मामले को सुलझाया गया। लेकिन चुन्नू नहीं माना और धमकी के बाद पूजा की हत्या कर दी।
पूजा की बहन आरती कुमारी ने चुन्नू राम पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुन्नू राम ने पहले ही मेरी बहन की हत्या की धमकी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की हम लोगों ने संबंध में पुलिस को भी जानकारी दी थी।