Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bihar: सीतामढ़ी में जादू टोना के चक्कर में बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या किए जाने से इलाक़े में सनसनी फैल गई है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जाता है। मृतक का चचेरे भाई और अन्य परिजनों ने गांव के ही दो तीन लोगों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मृतक की पहचान बघाड़ी गांव निवासी जिया लाल मुखिया के 55 वर्षीय पुत्र जानकी मुखिया के रुप में हुई है। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि गांव के ही ज्ञानी के पूत्र शिवम का आरोप है कि चूलहाई भगत ने उसकी माता के उपर जादू कर दिया है। इसी गुस्से में शिवम बीती रात चूलहाई भगत को ढूंढते हुए जानकी मुखिया के घर आ पहुंचा। जहां पर उसने चूलहाई भगत के साथ गाली गलौज करना शुरु किया। गाली गलौज का विरोध करने पर शिवम और उसके पिता ज्ञानी जानकी मुखिया को पकड़ कर अंधेरे में ले गया। सुबह जानकी मुखिया का शव बरामद किया गया।