Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Danish Ali: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने जब से संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी की है वो लगातार चर्चा में है. उन्होंने हाल ही में बीएसपी सांसद दानिश अली पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. अब दानिश अली भी इस टिप्पणी पर कार्रवाई करवाने के मूड में आ गए हैं. इस कड़ी में उन्होंने अगला कदम उठाया है.
संसद में रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान मामले दानिश अली ने अब पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस मामले में पीएम को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है. दानिश अली ने पीएम मोदी से मामले में आरोपी के खिलाफ उचित सजा की भी मांग की है.
आपको बता दें कि बसपा सांसद ने अपने लिए सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है. इस बात की जानकारी उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी दी है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए उन्होंने कहा कि दुनिया देख रही है लेकिन आप इस बार भी खामोश है.
इसके साथ उन्होंने पत्र की कॉपी को भी एक्स पर शेयर किया है.दानिश अली ने कहा, ”आज आठ दिन हो गए लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं जिस सदन का सदस्य हूं, उसके नेता नरेंद्र मोदी जी को एक खत मैंने आज लिखा है क्योंकि उनकी जिम्मेदारी बनती है. 21 सितंबर को जो हुआ सदन के अंदर और उससे तीन दिन पहले मोदी जी ने सदस्यों के आचरण की बात की थी.”
बीएसपी सांसद ने कहा, ”जी20 के नाम पर हमने वसुधैव कुटुंबकम की बात की लेकिन बापू के देश में जो लिंचिंग की घटना हो रही है उससे पूरी दुनिया को हम क्या मैसेज दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी अभी तक नहीं टूटी. मन की बात में भी उन्होंने संज्ञान नहीं लिया. दोषी को अगर जाने दिया जाता है तो ये सदन के लिए सबसे बड़ी बेइज्जती की बात है.”
उन्होंने कहा, ‘स्टिंग आपरेशन में कुछ सांसद दोषी पाए गए तो सोमनाथ चटर्जी ने दस सांसदों की सदस्यता खत्म कर दी थी. कम से कम दोषी सांसद को लोकसभा से उसकी सदस्यता खत्म करें और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी करें. मैंने पीएम को लिखे खत में कहा है कि आपकी ओर से एक बयान तो आना चाहिए जिसमें आप इस तरह की हेट स्पीच की निंदा करें.’
URL
bsp mp danish ali writes letter to pm modi on ramesh bidhuri
Keywords