Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Edible Oil Price Down:फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने से पहले ही सरकार जनता को बड़ी राहत देने की कोशिश में है। खबरें मिल रही है कि जल्द ही खाद्य तेलों की कीमत में प्रति लीटर 10 से 12 रुपये की कमी हो सकती है। केंद्र सरकार ने एडिबल ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाने के तेल के दामों में कमी का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए कहा है।
खाद्य सचिव ने गुरुवार यानि की 4 अगस्त को खाद्य तेल कंपनियों के साथ बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सरकार कंपनियों को 10 रुपये तक दाम घटाने के लिए कहा है। इससे आम लोगों को फायदा होगा क्योंकि कई महीने से तेलों दाम लगातार ऊंचाई पर बने हुए हैं। वैसे बीते कुछ दिनों से दामों में कमी देखी जा रही है लेकिन फेस्टिवल सीज़न में दाम और कम हो सकते हैं।
सरकार और एडिबल ऑयल कंपनियों के बीच हुई ये तीसरी बैठक थी। इससे पहले भी बीते महीने हुई बैठक में सरकार के द्वारा तेल की कीमत कम करने के लिए कहा गया था। सरकार के इस आदेश के बाद पतंजलि से लेकर अडानी विल्मर समेत कई खाने के तेल बनाने वाली कंपनियों ने खाने के तेल के दामों में कटौती की थी। 200 रुपये लीटर पर बिकने वाला सरसों तेल 160-170 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं रिफाइंड तेलों की कीमत में भी काफी कमी हुई है।