Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Jharkhand Election:देख रहें हो विनोद कांग्रेस में हो रही टिकट की मार, आखिर किसके किस्मत की चाभी लेकर जाएंगे विधानसभा स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन आलाकमान के पास
कांग्रेस झारखंड विधानसभा के स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं. 81 विधानसभा सीट पर जीत को लेकर पार्टी के वरीय नेता और समर्पित कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं
Jharkhand assembly Election:अरे ओ विनोद देख रहे हो आज कल कांग्रेस आफिस में भी भीड़ हो रहा है ।
-ऊ भैया चुनाव है ना इसलिए होगा शायद।
-तो क्या हो गया , ई तो सबसे बड़ा पार्टी बोलता है खुद को तो, अभी ही भीड़ काहे हो रहा है।
-अरे भैया हम सुने है केंद्र से कोई अफसर आया है तो ऊ से मिले खातिर सब पगला गया है ।
-अरे ई क्या बात हो गया , साला अफसर तो हमेशा आता था , अभी ही ना नया प्रदेश अध्यक्ष बना था ।
-अरे भैया आप समझिए नहीं रहे है ।
-अच्छा हम नहीं समझ रहे हैं तुम ही समझा दो क्या हो गया है।
-अरे भैया जो अवसर आया है ना वह ससुरा टिकट देने के लिए आदमी पक्का कर रहा है।
-ई क्या बात बोल दिए हो तुम विनोद , ऐसा में हम भी चले क्या टिकेट लेने ।
-अरे भैया ट्रेन का टिकट नहीं है जो आपको दे देगा, ई वाला टिकट सिर्फ नेता लोग को मिलता है।
-तो इतना सारा लोग जो आया है , सब नेता लोग है क्या ?
-हां भैया सब जिला का नेता लोग उठ के आज रांची आ गया है।
-आए सुनो अफसर साहब कुछ बोल रहे है ।
-हमको कुछ सुनाई ही नही दे रहा है भैया इतना भीड़ में क्या सुने।
-हम बताते है अफसर साहब क्या बोल रहे है
दरअसल कांग्रेस झारखंड विधानसभा के स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं. 81 विधानसभा सीट पर जीत को लेकर पार्टी के वरीय नेता और समर्पित कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन गिरीश चोडणकर ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी के गठन होने के बाद दो मीटिंग दिल्ली में हो चुकी है। 81 विधानसभा में जो दावेदारी प्रत्याशी कर रहे हैं उनको लेकर चर्चाएं किया। इस दौरे के दरमियान हम समझने की कोशिश किया है कि प्रत्याशियों की भावना क्या है। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हमारा भ्रमण होगा। पार्टी के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। उनके साथ मुलाकात करना है. झारखंड में एक बार फिर से हमारी सरकार बन बनेगी। प्रत्याशियों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। प्रत्याशियों की एक विधानसभा से 50 से 100 तक आवेदन आ रहे हैं कैंडिडेट चुनाव लड़ना चाहते हैं, जो लोग पॉलिटिक्स में आना चाहते हैं, वह भी पार्टी से जुड़ रहे हैं। यह अच्छी साइन है काफी सीनियर लीडर जो पॉलिटिक्स को काफी समय से समझते हैं वह भी पार्टी में आ रहे हैं।