Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
SriLanka Crisis:श्रीलंका इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वहां की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। बुधवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने इस्तीफा देने का ऐलान किया था लेकिन वो बिना इस्तीफा दिए ही देश छोड़कर मालदीव भाग गए। एयरफोर्स के विशेष विमान के जरिए गोटाबाया अपनी पत्नी और दो बॉर्डीगार्ड्स के साथ श्रीलंका से फरार हो गए। राष्ट्रपति की इस हरकत के बाद वहां की जनता और ज्यादा भड़क गई है।
#WATCH | Protestors head towards Sri Lankan Prime Minister’s office as protest breaks out again in Colombo as the crisis in the country deepens pic.twitter.com/GJvA5RVCml
— ANI (@ANI) July 13, 2022
प्रदर्शनकारी संसद और पीएम कार्यालय तक पहुंए गए हैं। बड़ी संख्या में सेना के जवानों को तैनात किया गया है। इस बीच देश में एक बार फिर से आपातकाल लागू कर दिया गया है। ऐसी खबरें भी हैं कि गोटाबाया के द्वारा नियुक्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickramasinghe) गोटाबाया की जगह कार्यकारी राष्ट्रपति का पद संभाल सकते हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी इसका भी विरोध कर रहे हैं।
#WATCH | Sri Lanka: Protest breaks out again in Colombo as the crisis in the country deepens after Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa fled the country, earlier today
As per Sri Lanka’s Speaker of Parliament, Rajapaksa is yet to give his resignation pic.twitter.com/drHWzaDyVv
— ANI (@ANI) July 13, 2022
प्रदर्शनकारियों को काबू लाने के लिए आंसू गैस छोड़ी जा रही है। पानी की बौछारों का प्रयोग किया जा रहा है लेकिन इसका प्रदर्शनकारियों पर कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है।