Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
2024 के लोकसभा चुनाव में EVM को लेकर शरद पवार ने बुलाई विपक्षी दलों की मीटिंग
EVM: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार ने EVM को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की मीटिंग बुलाई है। मीटिंग नई दिल्ली में शरद पवार के आवास पर होगी।
एनसीपी नेता ने राज्यसभा में विपक्षी दलों के नेताओं को मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को लेटर लिखा है। माना जा रहा है मीटिंग में लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराने पर चर्चा हो सकती है।
NCP प्रमुख ने उन सभी राजनीतिक दलों को लेटर लिखा है, जिन्हें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में EVM के इस्तेमाल को लेकर कुछ संदेह है।
EVM: शरद पवार ने कहा कि यह मीटिंग 2024 में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर बुलाई गई है। बैठक में आईटी प्रोफेशनल और क्रिप्टोग्राफर के एक्सपर्ट भी शामिल होंगे।
NCP प्रमुख ने लेटर में लिखा कि एक्सपर्ट का मानना है कि किसी भी चिप वाली मशीन को असानी से हैक किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हम इसे अनएथिकल एलिमेंट के जरिए बंधक बनाने नहीं दे सकते। हमें आईटी एक्सपर्ट और क्रिप्टोग्राफर के विचारों को भी सुनना चाहिए।
EVM: बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस ने EVM पर सवाल उठाए थे। पार्टी की तरफ से कहा गया था कि EVM को लेकर समान विचारधारा वाले दलों के साथ सहमति बनाई जाएगी।
इसके बाद अगर आयोग ने इस विषय पर जवाब नहीं दिया तो वह कोर्ट जाएगी। कांग्रेस ने ये बातें फरवरी में पार्टी के महाधिवेशन में पारित लराजनीतिक मामले के प्रस्ताव में कही थी।
कांग्रेस ने प्रस्ताव में कहा- 14 से अधिक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, कई प्रतिष्ठित एक्टिविस्ट्स और कंप्यूटर साइंटिस्ट ने इलेक्शन कमीशन को EVM की प्रभावशीलता पर चिंता जताई है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
पार्टी ने कहा कि जब वोटर्स का चुनावी प्रक्रिया और निष्पक्षता खासकर EVM से भरोसा उठता है, तो लोकतंत्र अंदर से खोखला हो जाता है।
वहीं चुनाव आयोग ने रिमोट वोटिंग मशीन यानी RVM का प्रोटोटाइप दिखाया है। दूरदराज रहने वाले वोटर्स इस सिस्टम से कैसे वोट करेंगे, इसका डेमो 8 नेशनल और 57 रीजनल पार्टियों के सामने दिया गया। कांग्रेस समेत 16 पार्टियों ने RVM का विरोध किया है। उनका कहना है कि इसमें भारी राजनीतिक समस्याएं हैं।