Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Gautami Tadimalla: पार्टी से नाराज़ चल रही अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने बीजेपी से इस्तीफ़ा दे दिया है।
तडिमल्ला ने इसके साथ ही एक पत्र जारी कर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बुरे वक्त में पार्टी उन्हें सपोर्ट नहीं कर रही है।
तडिमल्ला ने एक लंबा पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है। वह 17 साल की उम्र से काम कर रही हैं। उन्होंने सिनेमा, टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल मीडिया में 37 साल तक काम किया है।
तमिल अभिनेत्री और भाजपा नेता गौतमी तडिमल्ला ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक पत्र जारी कर भाजपा के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी उन्हें सपोर्ट नहीं कर रही है।
गौतमी तडिमल्ला ने लिखा, ‘बहुत भारी मन के साथ मैंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मैं राष्ट्र निर्माण में अपने प्रयासों में योगदान देने के लिए 25 साल पहले पार्टी में शामिल हुई थी। यहां तक कि मैंने अपने जीवन में जितनी भी चुनौतियों का सामना किया है, मैंने उस प्रतिबद्धता का सम्मान किया है। फिर भी आज मैं अपने जीवन में एक ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी हूं, जहां केवल मुझे पार्टी और नेताओं से कोई समर्थन नहीं मिल रहा, बल्कि यह भी मेरी जानकारी में आया है कि उनमें से कई लोग सक्रिय रूप से उस व्यक्ति की मदद कर रहे हैं, जिसने मुझे धोखा दिया है।’
भाजपा नेता ने लिखा कि उन्होंने पूरा जीवन काम किया है, ताकि वह इस उम्र में आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकें और साथ ही अपनी बेटी का भविष्य भी संवार सकें। उन्होंने आगे कहा, ‘आज मैं इस मोड़ पर हूं, जहां मुझे और मेरी बेटी को स्थिर और सुरक्षित होना चाहिए था और फिर भी मुझे यह जानकर बहुत डर लगा कि सी अलगप्पन ने मुझसे मेरे पैसे, संपत्ति और दस्तावेज ठग लिए हैं।’
तडमिल्ला ने कहा, ‘अलगप्पन ने मेरी असुरक्षा और अलगाव को देखते हुए 20 साल पहले मुझसे संपर्क किया था, क्योंकि मैं न केवल एक अनाथ थी, जिसने अपने माता-पिता को खो दिया था, बल्कि एक नवजात शिशु की मां भी थी। उसने एक देखभाल करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति की आड़ में खुद को और अपने परिवार को मेरे जीवन में शामिल कर लिया। लगभग 20 साल पहले इसी स्थिति में मैंने उसे अपनी कई जमीनों की बिक्री और दस्तावेज सौंपे थे और अभी हाल ही में मुझे पता चला कि उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। यह सब करते हुए वह मुझे और मेरी बेटी को अपने परिवार के हिस्से के रूप में शामिल करने का नाटक कर रहा था।’