Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
जहानाबाद नियाज़ीपुर हॉल्ट के पास हाई टेंशन तार टूट कर रेलवे ट्रैक पर गिरा, आग लगने से मची भगदड़
BIHAR:जहानाबाद पटना गया रेल खंड के नियाज़ी पुर हॉल्ट के पास बुधवार की शाम उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब एक वृक्ष टूटकर रेलवे ट्रैक के हाई टेंशन तार पर गिर गया और हाइट टेंशन तार टूट कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। जिसके कारण ट्रैक पर आग लग गया और मौके पर पूरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
हालांकि इन सब में गनीमत की बात यह रही कि आग लगता देख गया की ओर से आ रही ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन को काफी दूर पहले ही रोक दिया। और ट्रेन में बैठे सभी यात्री सुरक्षित है। हालांकि आग लगी घटना के बाद तत्काल रेलवे अधिकारियों एवं रेल पुलिस सहित अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। और स्थानीय लोग भी अपनी ओर से आग बुझाने के प्रयास में जुट चुके हैं। फिलहाल पटना गया रेल खंड पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित है।