IBPS ने निकाली है इन पदों पर वैकेंसी, 12 लाख रुपये तक मिलेगी सैलेरी

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) ने रिसर्च एसोसिएट के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 12 लाख रुपये मासिक वेतन प्राप्त होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर उपलब्‍ध होगी।

पदों के विवरण कुछ इस प्रकार हैं-

पद: रिसर्च एसोसिएट

पोस्टिंग का स्थान: आईबीपीएस, मुंबई

शैक्षणिक योग्यता-

आईबीपीएस रिसर्च एसोसिएट की नौकरी के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से साइलकोलॉजी या एजुकेशन या साइकोलॉजिकल मेजरमेंट या साइकोमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री। या एचआर में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए की डिग्री कम से कम 55 प्रतिश अंक के साथ। एक साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है।

आयु सीमा-

21 वर्ष और अधिकतम 30 साल के युवा इस सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार का जन्म 02 मई 1992 से पहले और 01 मई 2001 के बाद न हुआ हो।

चयनित प्रक्रिया-

इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, आईटम राइटिंग एक्सरसाइज, ग्रुप एक्सरसाईज और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन करने की प्रक्रिया-

स्‍टेप 1: उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएंगे।

स्‍टेप 2: अब होमपेज पर स्‍क्रॉल में दिख रहे नोटिफिकेशन लिंक पर जाना होगा।

स्‍टेप 3: अब रजिस्‍ट्रेशन के लिंक पर जाएं और अपनी डिटेल्‍स के साथ रजिस्‍टर करें।

स्‍टेप 4: अब 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करें सभी फॉर्म सब्मिट कर दें।

स्‍टेप 5: भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off