Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
BIHAR CRIME NEWS: जेल जाने के प्रतिशोध में शराब तस्करों ने किया था चौकीदार की हत्या, पुलिस से किया मुठभेड़
BIHAR : गोपालगंज पुलिस ने चौकीदार झमिंद्र राय हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है….पुलिस ने चौकीदार से लूटी गयी बाईक, मोबाईल और हत्या में प्रयुक्त चाकू के अलावा देसी कट्टा बरामद कर लिया है…एसपी अवधेश दीक्षित ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गम्हरिया निवासी कुख्यात शराब माफिया सुरेंद्र राय और उसके बेटे बिकेश कुमार ने मिलकर चौकीदार की हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
एसपी ने कहा कि सुरेंद्र राय शराब के साथ अगस्त महीने में जेल गया था…अक्तूबर माह में जेल से बाहर निकलने के बाद उसने बेटे बिकेश के साथ मिलकर चौकीदार की हत्या की प्लानिंग बनाई थी….जिस शादी समारोह में चौकीदार शामिल होने गया था इस शादी समारोह में दोनों आरोपी पिता-पुत्र भी शामिल हुए थे… एसपी ने कहा कि शराब तस्करी में जेल जाने के प्रतिरोध में कुख्यात शराब माफिया सुरेंद्र राय ने बेटे के साथ मिलकर हत्या की.
देर रात दोनों के गिरफ्तारी के बाद पुलिस जब बाइक बरामदगी के लिए गम्हरिया गांव में पहुंची, तब बाइक के पास मौजूद कट्टा से अपराधी बिकेश कुमार ने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की… चेतावनी देने के बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें बिकेश को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया….सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है… एसपी ने कहा कि न्यायालय में शीघ्र ही चार्जशीट सौंपते हुए स्पीड ट्रायल चलाने के लिए पुलिस की ओर से अनुशंसा की जाएगी.
बता दें कि कल बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रहने वाले चौकीदार झमिंद्र राय की शादी समारोह से लौटते समय अपराधियों ने सोनवलिया गांव के पास चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी….हत्या के बाद चौकीदार की बाईक और मोबाईल को अपराधियों ने लूट लिया था….एसपी की ओर से गठित एसआईटी ने 24 घंटे के अंदर इस चर्चित हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.