Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
IND VS END 5TH TEST: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मात्र 111 गेंद में 146 रन ठोंक दिए। मैच के शुरुआत में लड़खड़ाती पारी को ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने सँभालते हुए छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को संकट से उबारा।
IND VS END 5TH TEST: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मात्र 111 गेंद में 146 रन ठोंक दिए। मैच के शुरुआत में लड़खड़ाती पारी को ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने सँभालते हुए छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को संकट से उबारा। पहले दिन का खेल होने तक भारत ने 73 ओवर में 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए।
IND VS END 5TH TEST: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिघम के एजबेस्टन में 5वें टेस्ट मैच में 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 146 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने मात्र 89 गेंद में सेंचुरी ठोंक दी। ऋषभ ने इंगलिश गेंदबाजों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
IND VS END 5TH TEST: पंत के आक्रामक शतक की मदद से टीम इंडिया ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को सात विकेट पर 338 रन बनाये। पंत ने 111 गेंद में 146 रन की पारी खेली, जबकि रविंद्र जडेजा 83 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, टॉप ऑर्डर के फेल होने की वजह से भारत ने 98 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे। तब ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने 6ठें विकेट की 222 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला है। पंत ने 89 गेंदों पर अपना पांचवा टेस्ट शतक जड़ा, वहीं जडेजा ने 18वीं फिफ्टी लगाई। पंत 146 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। पंत को पूर्व कप्तान जो रूट ने पवेलियन भेजा।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उनके सबसे कामयाब तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वर्षाबाधित सुबह के सत्र में दबाव बनाया, जिससे मेहमान टीम ने लंच तक दो विकेट 53 रन पर गंवा दिये। बारिश के कारण लंच ब्रेक 20 मिनट पहले ही लेना पड़ा।
एंडरसन ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (24 गेंद में 17 रन) और चेतेश्वर पुजारा (46 गेंद में 13 रन) को दूसरी स्लिप में जाक क्रॉली के हाथों लपकवाकर इंग्लैंड को सफलता दिलाई। विहारी को पो्टस ने पगबाधा आउट किया। अगले ही ओवर में पोट्स ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पवेलियन भेजा।
भारत के बाहर अपना पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर ने पोट्स को तीन चौके जड़कर आक्रामक शुरूआत की लेकिन 11 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए। एंडरसन ने उन्हें शॉर्ट गेंद डाली और सैम बिलिंग्स ने बेहतरीन डाइव लगाकर एक हाथ से उनका कैच लपका। इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन ने तीन और मैथ्यू पोट्स ने दो विकेट लिये।