Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
6 जुलाई से शुरू होने जा रहा है 5 मैचों का भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 श्रृंखला। इस श्रृंखला में भारत की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे जिनका भविष्य में भारतीय टीम में देखने का मौका मिलेगा । भारतीय T20 क्रिकेट के लिए एक नया युग शुरू होने जा रहा है और इस युग के योद्धा इस जिम्बाब्वे दौरे से तैयार होने जा रहे हैं । शुभमन गिल के कप्तानी में उतर रही इस टीम में कई आईपीएल के युवा सितारे हैं। T20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है । विराट कोहली ने संन्यास लेने की घोषणा के साथ ही कहा था कि अब बारी नए खिलाड़ियों की है ।
श्रृंखला में बल्लेबाज करेंगे छक्के और चौकों की बारिश
इस टीम में ऋतुराज गायकवाड, रियान पराग, रिंकू सिंह, साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाज अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे । सभी बल्लेबाज युवा है और प्रतिभाशाली है। इनके खेल की झलकियां आईपीएल में खूब दिखाई दी थी । सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा हो सकते हैं । दोनों ही विस्फोटक अंदाज में खेलते नजर आएंगे । रोहित शर्मा और विराट कोहली के जाने के बाद भारत को नए सलामी बल्लेबाजों की तलाश होगी। इस सूची में यशस्वी जयसवाल भी शामिल है। वही ऋतुराज गायकवाड , रियान पराग और रिंकू सिंह पर सभी की नजरे बनी रहेगी । आईपीएल में अपनी सूझबूझ दिखाने वाले ध्रुव जुरेल को भी इस टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। सभी बल्लेबाज नए युग की भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की दावेदारी पेश करेंगे ।
तेज गेंदबाजों के लिए होगी अग्नि परीक्षा
वर्तमान समय में देखें तो भारतीय तेज गेंदबाजों का खेमा दिग्गजों से भरा हुआ है। फिर चाहे वह जसप्रीत बुमराह हो या मोहम्मद सिराज। T20 विश्व कप में अर्शदीप सिंह ने भी गेंद को खूब लहराया था और जमकर विकेट चटकाए थे। लेकिन इस श्रृंखला में कई नई चेहरे खेलते नजर आएंगे । फिर चाहे वो आवेश खान हो या खलील अहमद। आईपीएल जीतने वाली टीम का हिसार है हर्षित राणा को भी पहली बार भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलेगा। उन पर सभी की नजर रहेंगे क्योंकि आईपीएल में अपने तीखे रवायिए से उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया था। उनके साथ मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे भी नज़र आयेंगे। वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई अपनी फिरकी में जिंबॉब्वे के बल्लेबाजों को फसाएंगे।