Indian Railway: अब भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को बड़ा तोहफा, चलती ट्रेन में बनवा सकेंगे कंफर्म टिकट

Indian Railway:भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। इसके जरिए अब यात्री चलती ट्रेन में भी कंफर्म टिकट बनवा पायेंगे। साथ ही साथ यात्री जुर्माना का भुगतान भी कर पायेंगे। किराया या जुर्माना का भुगतान यात्री डेबिट कार्ड के माध्यम से चलती ट्रेन में कर सकेंगे।

कितनी बार ऐसा होता है कि यात्री जल्दी  में टिकट नहीं ले पाते। यात्रियों की शिकायत यह रहती है है कि उस वक्त टिकट विंडो पर काफी लंबी लाइन लगी होती है। अब ऐसे यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी वे अब ट्रेन में ही टीटीई से टिकट ले सकेंगे। इसके लिए अब छुट्टे का झंझट भी नहीं होगा वे कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे।

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पूरे देश में 36 हजार से अधिक ट्रेन में टीटी को पॉइंट ऑफ सेल मशीन दी जा चुकी हैं। इसका मशीनों को देने का मकसद का है कि बिना टिकट यात्रा करने वालों या स्लीपर का टिकट लेकर एसी में सफर करने वालों को अतिरिक्त भुगतान लेकर, हाथों हाथ टिकट बना कर देना है। टीटी इन मशीनों के जरिए टिकट बना कर या स्लीपर और एसी के किराए के बीच का अंतर निकालकर एक्सेस शेयर के टिकट बनवा सकेंगे।

 

50 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off