International Tiger Day: पटना चिड़ियाघर में आए नए बाघों का आज होगा नामकरण

International Tiger Day:बिहार की राजधानी पटना के चिड़ियाघर में चार छोटे-छोटे बाघ के बच्चे आए हैं। आज इंटरनेशनल टाइगर डे (International Tiger Day) पर इन नए मेहमानों का नामकरण किया जाएगा। चिड़ियाघर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें 4 बच्चों अपनी मां बाघिन संगीता के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। आज इंटरनेशनल टाइगर डे (International Tiger Day) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन बाघों के बच्चों का नामकरण करेंगे।

इन चारों बच्चों के माता-पिता संगीता और नुकुल को साल 2019 में  तमिलनाडु के अरिगनर अन्ना जूलॉजिकल पार्क वांडलुर से पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत पटना चिड़ियाघर लाया गया था। संगीता के चारों बच्चों स्वस्थ हैं और जमकर खेल कूद करते हैं।  इन चारों बच्चों की मां संगीता बाघिन हर पल उनका ख्याल रख रही है। चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से भी इन शावकों पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। इन बच्चों का पिता नकुल बाघ है।  जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि कैसे सभी अपनी मां के आसपास घूम रहे हैं और खेलकूद रहे हैं। इन चारों बच्चों में

बाघ के इन चार बच्चों के बाद अब पटना के चिड़ियाघर में बाघों की कुल संख्या 9 हो गई है।  वाल्मिकी टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या 56 है। वहीं राजगीर जू सफारी में दो और पटना जू में बाघों की संख्या नौ हो गई है। अब बिहार में कुल बाघों की संख्या की बात करें तो यह 67 हो गई है।

 

 

59 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off