Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
JAC मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं स्थगित होने की आशंका, अब तक नहीं मिले एडमिट कार्ड
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 11 फरवरी से प्रस्तावित हैं, लेकिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति न होने के कारण इनके स्थगित होने की आशंका बढ़ गई है। इससे पहले आठवीं और नौवीं की परीक्षाएं भी टाली जा चुकी हैं।
बता दे कि JAC की मैट्रिक परीक्षा में 4,11,536 और इंटर परीक्षा में 3,31,616 छात्र शामिल होंगे, लेकिन अब तक किसी को भी एडमिट कार्ड नहीं मिला है। सामान्य प्रक्रिया के तहत 25 जनवरी तक प्रवेश पत्र जारी किए जाने थे, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण इसमें देरी हो रही है।
वहीं विभागीय सूत्रों के अनुसार, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है और अगले एक-दो दिनों में अधिसूचना जारी हो सकती है। यदि जल्द नियुक्ति नहीं होती है, तो परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया जा सकता है। छात्रों और अभिभावकों में इस अनिश्चितता को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।