JHARKHAND: गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के मुख्य पथ ज्वेलर्स दुकान से लाखों का चोरी पुलिस गश्ती पर सवाल

GUMLA: घाघरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर बैंक ऑफ़ इंडिया के बग़ल में मुख्य पथ से अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स दुकान का शटर उखाड़कर लाखों का जेवरात व नकदी लेकर चलते बन गए हैं। घटना की जानकारी सुबह मोर्निंग वाक में आने जाने वाले लोगों ने दुकान के मालिक जितेन्द्र सोनी को दिया। जिसके बाद जितेंद्र के द्वारा घाघरा थाना को सूचना दिया गया।सूचना के बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद व थाना प्रभारी तरुण कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुँचे जहाँ पर CCTV फ़ुटेज को खंगालना शुरू किया। इधर पुलिस के द्वारा दुकान के संचालक जितेंद्र सोनी के आवेदन पर घाघरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना के संबंध में जगदंबा ज्वेलर्स के मालिक जितेंद्र सोनी ने बताया कि हर दिन के भाँति दुकान बंद करके शाम को वे घर चले गए थे। अचानक ही मोर्निंग वाक में घूम रहे लोगों के द्वारा उन्हें बताया गया कि उनके दुकान में चोरी हुई है। दुकान में आकर देखा तो शटर उखाड़ दिया गया था और दुकान में सारे सामान तितर बितर पड़े हुए थे। जितेंद्र ने बताया कि लगभग 5 लाख रुपया का सामान चोरों के द्वारा ले जाया गया है।एसडीपीओ सुरेश प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अज्ञात चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है जल्द ही सभी अपराध कर में पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने घाघरा के रिहाइशी जगह माने जाने वाले बैंक ऑफ़ इंडिया के बग़ल में अंजाम दिया। घाघरा के तमाम व्यापारी इस घटना के बाद से सकते में आ गए हैं। जिस तरह से दीवार तोड़कर शटर उखाड़ के मुख्य पथ से चोरों के द्वारा चोरी कर ली जाती है ऐसा लगता है कि अब बैंक भी सुरक्षित नहीं है और ना ही यहाँ के व्यापारी वर्ग घाघरा के रिहाई सी जगह पर अगर मुख्य पद से दीवार तोड़ के शटर निकाल कर चोरी कर ली जाती है तो निश्चित रूप से पुलिसिया गतिविधि पर सवालिया निशान खड़ा होता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस रात्रि गश्ती के दरमियान कोने में गाड़ी लगाकर आराम करते हैं।पुलिस की गतिविधि सड़कों पर नहीं होती है।जिसका फायदा चोरों के द्वारा उठाया जाता है।समय से पहले पुलिस गश्ती वापस थाना पहुंच जाती है। जिससे कि चोरों के मनोबल में काफी इजाफा हुआ है।
पुलिस जांच में सीसीटीवी जब खंगाला गया तो देखा गया की 6 बेखौफ अपराधी इस घटना को अंजाम दे रहे हैं।सुबह 3:30 बजे से ही घटना को अंजाम देना शुरू किया गया और लगभग 4:30 बजे तक समान की चोरी हुई। सुबह-सुबह जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, निश्चित रूप से घटना डरने जैसा माहौल इलाके में उत्पन्न हो गईहै। घटना को अंजाम देकर बेखौफ अपराधियों ने चुनौती खड़ा कर दिया ।
घाघरा में पहली बार इस तरह से बेखौफ हो कर अज्ञात अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है। मुख्य पथ में 1 घंटे तक लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों में नहीं थी किसी भी प्रकार का भय ,जबकि नेशनल हाईवे पर इस घटना को अजाम दिया गया है,जहां पर पूरे रात पूरे दिन वाहनों का आवागमन लगातार जारी रहता है। यहां तक की पुलिस का भी खौफ नहीं था।

5 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off