Jharkhand: बिना किसी खौफ के पुलिस कस्टडी में हंसता हुआ नजर आया अंकिता का हत्यारा

Jharkhand: झारखंड के दुमका की रहने वाली 16वर्षीय अंकिता की मौत से सभी के दिलों में आक्रोश है। एकतरफा का प्यार में शाहरुख नाम के युवक ने अंकिता को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। मौत और जिदंगी के बीच जंग लड़ती अंकिता ने शनिवार की देर रात दम तोड़ दिया। सोमवार को काफी हंगामे के बाद अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया। अब अंकिता के हत्यारे शाहरुख का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बिना किसी खौफ के वो पुलिस कस्टडी में हंसता हुआ नजर आ रहा है।

शाहरुख के हाथों में हथकड़ियां लगी हुई है। चारों ओर से वो पुलिस से घिरा हुआ है लेकिन इसके बावजूद उसके चेहरे पर थोड़ी भी शिकन नहीं है। उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है वो बिना किसी डर और पछतावे के बेखौफ मुस्कुराता नजर आया। उसकी ये बेशर्मी कैमरे में कैद हो गई। जब पुलिस उसे गाड़ी में बैठाने के लिए ले जा रही थी तब वो बेशर्मों की तरह हंस रहा था।  पुलिस की गाड़ी में बैठने के बाद भी मुस्कुरा रहा था। वो अपनी गालों और चेहरे पर हाथ फेरता हुआ नजर आ रहा था।

बता दें कि बीते 23 अगस्त को एक तरफा प्यार में पागल शाहरुख नाम के युवक ने खिड़की से पेट्रोल छिड़का और माचिस से अंकिता के शरीर में आग लगा दी थी। ये घटना सुबह 5 बजे घटित हुई।जब लोग सो रहे थे तभी युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। इसमें अंकिता 95 प्रतिशत तक जल गई। जलती हुई अंकिता ने शोर मचाया तो घर के लोग जागे।  अंकिता को रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान शनिवार रात उसकी मौत हो गई। अंकिता की मौत ने पूरे शहर में बवाल मचा दिया है।

अंकिता के पिता ने बताया कि बीते दो सालों से शाहरुख उनकी बेटी का पीछा कर रहा था। वो जबरदस्ती उसपर शादी का दवाब डाल रहा था। अंकिता ने इसके लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी। इस पर युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

61 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off