Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Jharkhand police:झारखंड पुलिस की पहल, महिलाओं के प्रति सुरक्षा मजबूत बनाने की रणनीति
Jharkhand:राज्य पुलिस के निर्देश पर गढ़वा पुलिस अधीक्षक ने एक अभियान की शुरुआत गढ़वा जिले से की है, जिसमे महिलाओं के प्रति सुरक्षा को और मजबूत बनाना हैं। जिले मे एक साथ सभी थाने क्षेत्र मे यह शुरुआत की गई है।
अक्सर महिलाओं के साथ अपराध सबंधित आवेदन थाने मे मिलते रहते है। इसी अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने एक पहल की शुरुआत की है जिसका नाम दिया गया है। जन शिकायत समाधान, अब गढ़वा पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायत का समाधान करेगी। झारखण्ड के डीजीपी के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो 10 सितंबर को गढ़वा के तीनो अनुमंडल में अलग अलग किया जाएगा। जिसमे लोगों की हर समस्याओं को सुना जायेगा तथा उसका समाधान करने की पुलिस द्वारा कोशिश की जाएगी। गढ़वा पुलिस अधीक्षक ने खुद इस योजना को लागू करने के लिए सड़क पर उत्तर कर इसकी शुरुआत की। गढ़वा पुलिस द्वारा एक हेल्प लाइन की भी व्यवस्था की गई है जिसका नंबर 112 रखा गया है जिसे पुलिस अधीक्षक ने खुद सभी वाहनों टेम्पु बस तथा हर सर्वजनिक स्थल पर इस हेल्पलाइन नंबर को चस्पा कर रहे है। इसका मुख्य उद्देश्य विकट परिस्थितियों में इस नंबर का उपयोग कर पुलिस की मदद ले सकें। एसपी ने बताया की जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्देश्य है की पुलिस और आम जनता के बीच नजदीकियां बढ़े, पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़े, तथा लोगो की शिकायतों का समाधान इस कार्यक्रम तहत जल्द हो सके।