Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Jharkhand:8 साल के बाद कांटा टोली फ्लाईओवर का हुआ उद्घाटन, शहर में खुशी का महौल
RANCHI:लंबे समय के इंतज़ार के बाद रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर किया गया है. यह उद्घाटन शहर के लोगों को दहशहरा का तोफा द गया है, क्योंकि फ्लाईओवर के निर्माण होने के दौरान लोग कांटाटोली के जाम में घंटो फसे रहते थे। इधर, इस उद्घाटन के बाद लोगों में काफ़ी ख़ुशी देखने को मिली, लोगों का कहना है कि लंबे समय पहले से फ्लाईओवर का काम शुरू किया गया था, लेकिन अब इंतजार का समय खत्म हुआ और 8 साल के बाद इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया है। वहीं इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से 27 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया, इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सांसद संजय सेठ विधायक कल्पना सुई सांसद महुआ माज़ी मंत्री के बन्ना गुप्ता न विधायक राजेश कच्छप विधायक CP सिंह के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे.