Kangana Ranaut: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उद्दव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते

Kangana Ranaut:महाराष्ट्र की राजनीतिक में उथल-पुथल जारी है। सीएम उद्दव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सबके बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कंगना उद्दव ठाकरे पर निशाना साधते हुए नजर आ रही हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पुराना वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने उद्दव ठाकरे के घमंड टूटने की बात कही थी। इस वीडियो को उद्दव ठाकरे के हाथों से जाती सत्ता से जोड़ा जा रहा था। लोगों का कहना है कि ठाकरे पर महिलाओं का श्रॉप लग गया।

अब जो नया वीडियो सामने आया है, उसमें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बोल रही हैं कि साल  1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोकनेता जेपी नारायण की ललकार से सिंहासन छोड़ो की जनता आती है। सिंहासन हिल गए थे। 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है। सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है उसका घमंड टूटना भी निश्चित है। यह किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है। यह शक्ति है सच्चे चरित्र की। और दूसरी बात हनुमानजी को शिव का बारहवां अवतार माना जाता है। जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव जय हिंद जह महराष्ट्र। इस वीडियो के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश होता है और उसके बाद सृजन होता है।

इससे पहले साल 2020 में बीएमसी ने जब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ऑफिस तोड़ा था तो वो जमकर उद्दव ठाकरे पर बरसीं थीं। उन्होंने ठाकरे को घमंड टूटने की बद्दुआ दी थी।

68 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off