Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bihar:रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू यादव परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मनी लांड्रिंग जुड़े इस मामले में शनिवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई. ED द्वारा सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी करने पर कोर्ट ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रखा है. राउज़ ऐवन्यू कोर्ट समन जारी करने के मामले में 24 अगस्त को फैसला सुनाएगी. इसके पहले ED ने मामले में 6 अगस्त को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया है.
लैंड फॉर जॉब मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 1000 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. इसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 11 आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट दाखिल की गई है. अब इस मामले में आरोपियों को समन जारी करने पर कोर्ट में अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी. उस दिन अगर लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ समन जारी होता है तो यह एक बड़ा झटका होगा. खासकर तेजस्वी यादव के लिए यह बड़ा झटका होगा जिनका नाम इस मामले में शामिल करने के बाद ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है.