Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Liz Truss UK PM: लिज ट्रस ब्रिटेन (UK) की प्रधानमंत्री बन गई हैं। स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में क्वीन एलिजाबेथ ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। आमतौर पर यह कार्यक्रम लंदन के बकिंघम पैलेस में होता है, लेकिन क्वीन इस वक्त स्कॉटलैंड में हैं। 96 साल की क्वीन खराब सेहत के चलते यात्रा नहीं कर पा रही हैं। इसलिए नए PM की शपथ स्कॉटलैंड में हुई। पीएम बनने के बाद लिज ट्रस ने कहाकि वो ब्रिटेन को उम्मीदों वाला देश बनाना चाहती हैं।
Liz Truss UK PM: इस मामले में खास बात यह है कि लिज ने उन्हीं क्वीन एलिजाबेथ के सामने शपथ ग्रहण की, जिनका वो 1994 में खुला विरोध कर चुकी हैं। यह भी रोचक है कि राजशाही का विरोध करने वाली पहली महिला प्रधानमंत्री को क्वीन ने ही PM की सील या मुहर भी सौंपी।
Liz Truss UK PM: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लिज ट्रस से हारने वाले ऋषि सुनक को ट्रस कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी। सभी नाम तय हो चुके हैं। टॉप 4 पोजिशन पर सभी अश्वेत सांसदों के नाम बताए गए हैं। जॉनसन सरकार में ऋषि सुनक वित्त मंत्री थे। कोविड के दौर में ब्रिटेन को मुश्किल से उबारने के लिए उनकी दुनिया में तारीफ हुई थी।
Liz Truss UK PM: प्रधानमंत्री बनने के बाद लिज ने कहा- बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्जिट, कोविड और रूस जैसे मुद्दों को कामयाबी से हैंडल किया। अब हम ब्रिटेन को उम्मीदों से भरा देश बनाना चाहते हैं। हमें नई सड़कें, मकान बनाने होंगे। ज्यादा तेज ब्रॉडबैंड चाहिए होगा। ब्रिटेन के लोगों पर जो बोझ है, उसे कम करना होगा। हम टैक्स कम करेंगे और इकोनॉमी को पटरी पर लाएंगे, ताकि बेहतर ग्रोथ मिले।
प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने ऑफिशियल रेसीडेंस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से पहला भाषण देते हुए लिज ट्रस ने टैक्स में कमी करने का अपना चुनावी वादा दोहराया।
इसके पहले बोरिस जॉनसन ने PM हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बतौर प्रधानमंत्री आखिरी भाषण दिया। इसमें वापसी का भरोसा दिलाया। फिर पत्नी कैरी के साथ स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल पहुंचे। महारानी को इस्तीफा सौंप दिया।
Liz Truss UK PM: एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्कॉटलैंड में क्वीन से मुलाकात के लिए लिज और जॉनसन अलग-अलग एयरक्राफ्ट से पहुंचे। जॉनसन को इस्तीफा सौंपना था और लिज को अपॉइंटमेंट लेटर मिलना था। लंदन से बाल्मोरल कासल आने-जाने का सफर करीब 1300 किलोमीटर का है।
ब्रिटिश PM का शपथ ग्रहण समारोह आमतौर पर लंदन के बकिंघम पैलेस में होता है, लेकिन इस बार यह स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में हुआ। क्वीन इस वक्त स्कॉटलैंड में हैं।