Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
रांची: सदर थाना पुलिस ने नशीले और प्रतिबंधित दवाइयों के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की हैं, जो अवैध रूप से सप्लाई की जा रही थीं। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से इस धंधे में शामिल था और शहर में विभिन्न इलाकों में दवाइयों की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया है। कार्रवाई से पुलिस ने शहर में नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिश की है।