Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bihar:भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दवाई पट्टी लाइन में प्रतिष्ठित दवाई दुकान न्यू आत्माराम मेडिकल हॉल के संचालक बलराम केडिया के 22 वर्षीय पुत्र रौनक केडिया को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी है। घटना रात 10 बजे के करीब की बताई जा रही है,जब हर रोज़ की तरह मृतक रौनक अपने मेडिकल दुकान से घर वापस जा रहा था। उस क्रम में घात लगाए अज्ञात अपराधियों द्वारा उसे गोली से भून दिया गया।
वहीं हत्या किस लिए हुई है अभी तक इसकी कारण स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे व्यवसायिक समाज के लोगों में भय का माहौल है।
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी भी ली।
वहीं मृतक के पिता ने बताया कि हर रोज की तरह 9:30 बजे के आसपास मेरा पुत्र दुकान बन्द कर घर आ रहा था। मैं भी देवी बाबू धर्मशाला के पास बैठा हुआ था, उसके पीछे-पीछे मैं भी घर आने लगा। गली में सड़क पर एक आदमी लेटा हुआ था मैंने मोबाइल के टॉर्च को जलाकर देखा तो वह मेरा बेटा ही था। घर से लोगों को बुलाया आनन फानन में उसे निजी अस्पताल लेकर गया तो वहां डॉक्टरों ने कहा कि यह नॉर्मल केस नहीं है।इसे किसी रोड या किसी चीज से मारा गया है। डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि जब घटनास्थल की जांच की गई तो वहां पर से गोली के छः खोका बरामद किए गए हैं। पिता ने बताया कि उसका किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं था किस कारण से उसकी हत्या हुई है यह मुझे समझ में नहीं आ रहा है।
घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि देर रात अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल का पुलिस और एफएसएएल की टीम के द्वारा जांच की जा रही है। घटना को लेकर सिटी डीएसपी अजय चौधरी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही घटना के पीछे का कारण पता लगाकर अपराधियों को जेल भेज दिया जाएगा।