Mera Gaon Mera Desh: धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म मेरा गांव मेरा देश (Mera Gaon Mera Desh) को पूरे हुए 51 साल

Mera Gaon Mera Desh:धर्मेंद्र, आशा पारेख और विनोद खन्ना स्टारर फिल्म मेरा गांव मेरा देश (Mera Gaon Mera Desh) को 51 साल पूरे हो चुके हैं। राज खोसला के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विनोद खन्ना ने निगेटिव किरदार निभाया था जबकि धर्मेंद्र फिल्म में लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। फिल्म की स्टोरी से लेकर इसके गाने और डायलॉग्स लोगों की जुबां पर छा गए थे। फिल्म में धर्मेंद्र और आशा पारेख की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।

25 जून साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म मेरा गांव मेरा देश (Mera Gaon Mera Desh) के 51 साल पूरे होने पर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है। मेरा गांव मेरा देश (Mera Gaon Mera Desh) की शूटिंग उस वक्त चंबल की घाटी में हुई थी। जब वहां कुख्यात डाकूओं का खौफ बना रहता था। डकैतों की रोमांच से भरपूर कहानियों को पर्दे पर दिखाए जाने के शुरुआती दौर में ‘मेरा गांव मेरा देश’ को कल्ट फिल्म माना जाता है।

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हिंदी सिनेमा जगत में कई मशहूर फिल्मों में काम किया है। लेकिन मेरा गांव मेरा देश (Mera Gaon Mera Desh) फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है। फिल्म के 51 साल पूरे होने पर उन्होंने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है।  धर्मेंद्र और उनके बेटे बॉबी देओल फिल्म के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में धर्मेंद्र, विनोद खन्ना को ललकारते हुए डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं, इसके बाद उनका एक इंटरव्यू है जिसमें बता रहे हैं कि ‘मैंने विनोद खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम किया।

‘मेरा गांव मेरा देश’ बहुत बड़ी हिट थी. इसके बाद स्टंट दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में बता रहे हैं कि मैंने अपने सारे स्टंट खुद किए, कभी मैंने कभी डुप्लीकेट का सहारा नहीं लिया।

 

67 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off