Mithilesh Chaturvedi: जाने-माने अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) का निधन

Mithilesh Chaturvedi:हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और टीवी अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) का  निधन हो गया। बीती शाम वो इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गए। बताया जा रहा है कि मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। तबीयत खराब होने की वजह से उनका लखनऊ में इलाज करवाया जा रहा था। कुछ दिन पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद देखभाल के लिए वह होमटाउन शिफ्ट हो गए थे।

मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) की पुष्टि उनके दमाद आशीष चतुर्वेदी ने की। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”

आशीष चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि बाबूजी को 10 दिन पहले हार्ट अटैक आने से पहले किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी। वो पूरी तरह से ठीक थे और अपने काम में व्यस्त रहा करते थे। इलाज के दौरान कल रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी और उनके किडनी भी इंफेक्ट हो गयी थी, जिसके चलते वो डायलिसिस पर थे। फिलहाल बाबूजी का शव अस्पताल में ही है। अभी अंतिम संस्कार का सही समय बताना संभव नहीं है, लेकिन उनका अंतिम संस्कार वर्सोवा के श्मशान भूमि में 3.00 से 4.00 बजे के बीच किया जा सकता है।

मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) के निधन की खबर से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन संग कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’, मनोज बाजपेयी अभिनीत ‘सत्या’, शाहरुख खान स्टारर ‘अशोका’ समेत ‘ताल’, अभिषेक बच्चन की ‘बंटी और बबली’, ऋतिक रोशन अभिनीत ‘कृष’ और सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ में देखा गया था।

उन्होंने कई टीवी शो और एड में काम किया है। वह पटियाला बेब्स में नजर आए थे। इसके अलावा वह वेब शो स्कैम में राम जेठमलानी के किरदार में नजर आए थे। वह आखिरी बार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म गुलाबो-सिताबों में नजर आए थे।

 

62 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off