Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Mithun Chakraoborty:हिंदी सिनेमा जगत के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraoborty) का आज 72वां जन्मदिन है। फिल्म मृगया से अपने सिने करियर की शुरुआत करने वाले मिथुन दा को फिल्म डिस्को डांसर से पॉपुलैरिटी मिली। मिथुन दा के ऊपर फिल्माया जाने वाला गाना आई एम ए डिस्को डांसर आज लोगों की जुबां पर छाया रहता है। किसी भी शादी-ब्याह में लोग इस गाने पर थिरकना नहीं भूलते हैं। आइये जानते हैं मिथुन दा की जिंदगी से जुड़े कुछ अहम किस्से-
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraoborty) का जन्म 16 जून 1950 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था। बचपन में मिथुन दा का नाम गौरांग था लेकिन फिल्मों में आने के बाद उनका नाम बदलकर मिथुन रख दिया गया। मिथुन दा ने साइंस से ग्रेजुएशन किया था। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद मिथुन दा नक्सलवादियों में शामिल होकर एक नक्सली बन गए थे। लेकिन बड़े भाई की दुर्घटना में हुई मौत ने मिथुन दा के जीवन में बड़ा बदलाव किया। जब घर की सारी जिम्मेदारियां अपने कंधो पर आयी तो मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraoborty) ने नक्सलवाद से दूरी बना ली।
View this post on Instagram
नक्सलवाद से दूरी बनाने के बाद मिथुन दा का सपना था हिंदी फिल्मों में हीरो बनने का। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की शिक्षा ग्रहण की और चल पढ़े मायानगरी मुंबई में। लेकिन मुंबई मेें काम मिलना इतना आसान नहीं था। कई रातों तक मिथुन दा को भूखे पेट सोना पड़ा। कितनी मशक्कत के बाद उन्हें जानी-मानी फिल्मों की मशहूर कैबरे डांसर हेलन का अस्टिटेंट बनने का मौका मिला। मिथुन दा हेलन के आगे पीछे घूमते रहते थे।
इसी दौरान कई फिल्ममेकर की नजर उनपर पड़ी तो कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल ऑफर होने लगे। अमिताभ बच्चन की फिल्म दो अनजाने में मिथुन दा को छोटा सा रोल मिला था। छोटे रोल के साथ-साथ मिथुन दा ने कई फिल्मों में बॉडी डबल बनकर भी काम किया। साल 1976 में मृणाल सेन की फिल्म मृगया में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraoborty) को लीड रोल करने का मौका मिला। अपनी पहली ही फिल्म में शानदार एक्टिंग से मिथुन दा ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्हें पहली फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद साल 1978 में रक्षक और साल 1979 में सुरक्षा फिल्म में मिथुन दा नजर आए।
इसके बाद साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म डिस्को डांसर मिथुन दा के करियर को आगे बढ़ाने में सबसे ज्यादा सफल हुई। इस फिल्म ने उनकी पॉपुलैरिटी में खूब इजाफा किया। डिस्को डांसर फिल्म के बाद तो मिथुन दा का नाम ही डिस्को डांसर पड़ गया। डिस्को डांसर हिंदी सिनेमा जगत में ऐसी फिल्म बनी जिसने पहली बार 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। उनके डांस स्टेप पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। डिस्को डांसर को भारत से ज्यादा सोवियत यूनियन में पसंद किया गया।
मिथुन दा ने अपने सिने करियर में 350 फिल्मों में काम किया। उन्होंने कसम पैदा करने वाले की, डिस्को-डिस्को (1982), कमांडो (1988), प्यार झुकता नहीं (1985), गुलामी (1985), मुझे इंसाफ चाहिए (1983), घर एक मंदिर (1984), स्वर्ग से सुंदर (1986) और प्यार का मंदिर (1988) फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी का ऐसा नमूना पेश किया कि वो बच्चे-बच्चे की जुबां पर छा गए थे। साल 1989 में मिथुन दा की एक साथ 19 फिल्में रिलीज हुई जिनमें इलाका, मुजरिम, प्रेम प्रतिज्ञा, लड़ाई, गुरू और 20 साल बाद जैसी फिल्में शामिल हैं। मिथुन दा ने तकरीबन 17 फिल्मों में डबल रोल निभाया इसके जरिए वो हिंदी सिनेमा जगत में सबसे ज्यादा डबल रोल निभाने वाले अभिनेता बन गए हैं।
साल 1993 से लेकर साल 1998 में मिथुन दा की कुल मिलाकर 33 फिल्में फ्लॉप रही लेकिन इसके बाद भी उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आयी। मिथुन दा को इसके बाद डॉयेक्टरों ने 12 फिल्में ऑफर की थी। फिल्मों के साथ-साथ मिथुन दा राजनीतिक में भी सक्रिय हैं साल 2014 से ही उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखें। इसी साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया।