Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Monu Manesar Arrested: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया। इस साल 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा से पहले भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट डालने का केस मोनू मानेसर के ऊपर है।
मोनू मानेसर की गिरफ्तारी गुरुग्राम से हुई है। नूंह साइबर क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया। मोनू की गिरफ्तारी उसके ही गांव मानेसर से हुई। उसे मानेसर की मार्केट से पकड़ा गया।
मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसे भौंडसी जेल भेजा गया। मोनू मानेसर पर भिवानी में हुए नासिर-जुनैद हत्याकांड में शामिल होने का भी आरोप है। खबर है कि मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को ट्रांजिट रिमांड पर दे दिया गया।
मोनू मानेसर पर आरोप है कि उसने 26 अगस्त को अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट डाला जिसमें लिखा कि परिणाम की चिंता हम नहीं करते… वार एक ही होगा, पर आखिरी होगा. साइबर क्राइम की टीम की नज़र जब मोनू मानेसर के इस पोस्ट पर पड़ी तो सिपाही मनोज कुमार की शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज की गई।
8 महीने से फरार था मोनू मानेसर
इस केस के सिलसिले में पुलिस उसको पिछले 8 महीने से ढ़ूढ़ रही थी, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। इस गिरफ्तारी का पता चलते ही राजस्थान पुलिस ने भी कोर्ट के दरवाजे खटखटा दिए। मोनू मानेसर के जेल छोड़ने से पहले ही राजस्थान पुलिस को उसका ट्रांजिट रिमांड भी मिल गया। अब उसे राजस्थान ले जाया गया।
धर्म के नाम पर दुश्मनी फैलाने का आरोप
मोनू पर धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता फैलाने का आरोप है। उसके पोस्ट में ना केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई गई। पुलिस ने जांच में पाया मोनू मानेसर के नाम पर चल रहे मोबाइल नंबर से ही ऐसे भड़काऊ पोस्ट डाली गई।
इसके बाद उस पर कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। मोनू के ऊपर धारा 153, 153A, 295A, 504, 109 IPC और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। मोनू को गिरफ्तार करते समय पुलिस को उसके पास से एक मोबाइल 45 बोर पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस भी मिले। जिन्हें जब्त कर लिया गया।
31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई नूंह हिंसा से पहले कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वो ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने की बात कह रहा था। मानेसर अब पुलिस की गिरफ्त में है। इसकी जानकारी मिलते ही उसके समर्थकों ने गुरुग्राम में प्रदर्शन किया है।