Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Crime News:देवों की नगरी हरिद्वार से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। हरिद्वार जिले के रुडकी में चलती कार में मां और उसकी 6 साल की मासूम बच्ची को आरोपियों ने अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। आरोपियों ने दोनों मां बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया इसके बाद उन्हें चलती कार से नीचे फेंककर फरार हो गए। पीड़िता ने किसी तरह थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता शुक्रवार की रात अपनी बेटी को लेकर मुस्लिम धार्मिक स्थल पिरान कलियार से अपने घर लौट रही थीं। रास्ते में एक कार में सवार सोनू नाम के शख्स ने जबरदस्ती दोनों मां-बेटी को लिफ्ट देने की पेशकश की। उस कार में पहले से ही अन्य कई व्यक्ति भी सवार थे। कार में बैठने के कुछ वक्त बाद कार में मौजूद सभी व्यक्तियों ने पीड़िता और उसकी मासूम 6 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। हवस पूरी होने पर दरिंदों ने दोनों मां-बेटी को चलती कार से नहर के पास फेंक दिया और वहां से फरार हो गए।
इसके बाद लहूलहूान पीड़िता किसी तरह से आधी रात में अपनी बेटी के साथ पास में मौजूद थाने में पहुंची। उसने खुद और अपनी बेटी के साथ हुई बर्बता के बारें में पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि पीड़िता ये नहीं बता पायी की कार में कितने लोग सवार थे। उसे केवल कार चलाने वाले शख्स सोनू का नाम पता था।
दोनों मां-बेटी को रोडकी में स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।