Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
हेमंत मंत्रिमंडल के नाम फाइनल, जानिए किनके नाम है लिस्ट में शामिल
रांची: हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार 5 दिसंबर को हो रहा है। दोपहर 12:30 बजे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंत्रिमंडल के 11 सदस्यों को राजभवन के अशोक वाटिका में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने वाले हैं. तो आईए जानते है कि हेमंत मंत्रिमंडल में किस दल से कौन मंत्री बनेंगा
बता दे कि कांग्रेस कोटे से चार सदस्यों को मंत्री बनाया जा रहा है जिनके नाम इरफान अंसारी, राधा कृष्ण किशोर शिल्पी नेहा तिर्की और दीपिका पांडे सिंह, शामिल हैं।
वहीं झामुमो से मथुरा प्रसाद महतो, लुईस मरांडी, हाफिजुल हसन अंसारी, योगेंद्र महतो, चमरा लिंडा और सुदिव्य कुमार सोनू मंत्री बनेंगे। हालांकि झामुमो ने अपने लिस्ट में दोबारा बदलाव कर तीन सदस्यों के नामों बदला गया है। राष्ट्रीय जनता दल से एक विधायक हेमंत मंत्रिमंडल में मंत्री बनेंगे गोड्डा से राजद विधायक संजय प्रसाद यादव 5 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ लेंगे।