Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
नक्सलियों ने किया आईईडी बम ब्लास्ट,कोबरा 209 बटालियन के एक एसआई घायल, एयरलिफ्ट कर लाया जा रहा रांची
Jharkhand:पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा व जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा के जंगल में नक्सलियों की टोह में निकले चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवान के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा था। उस दौरान नक्सलियों द्वारा आईईडी बम बलास्ट किए जाने के कारण कोबरा बटालियन के एक एसआई घायल हो गए।
बता दें कि गुरूवार की अहले सुबह नक्सलियों के खिलाफ सारंडा जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा एक आइईडी विस्फोट किया गया, जिसमें कोबरा 209 वीं बटालियन के एसआई की घायल होने की सूचना है।
इसकी अधिकारिक पुष्टि एसपी आशुतोष शेखर ने दी
मिली जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सलियों का जमावड़ा सारंडा के बालिबा गांव क्षेत्र के घने जंगलों में होने की पक्की सूचना के बाद भारी संख्या में सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर, झारखंड पुलिस के जवानों को 7 अगस्त की सुबह से लेकर शाम तक छोटानागरा के रास्ते बालिबा जंगल में भेजा गया था। गुरुवार की अहले सुबह कोबरा व सीआरपीएफ के जवान बालिबा गांव से लगभग डेढ़-दो किलोमीटर दूर नक्सली कैंप की तरफ बढ़ रहे थे,तभी नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट किया। इसमें उक्त एसआई के घायल होने की खबर है। घायल एसआई को घटनास्थल से सुरक्षित जगह लाकर बेहतर इलाज हेतु हेलिकॉप्टर से भेजा जा रहा है। जिसके बाद हेलीकॉप्टर सुबह 9.37 बजे एसआई को लेने कोलाइबुरु मैदान में उतरा और उसे लेकर तुरंत रवाना हो गया.सारंडा में मौसम भी काफी खराब है। यह काफी घना जंगल वाला क्षेत्र है। यहां छोटानागरा और जराईकेला थाना की सीमा लगती है। छोटानागरा से सारंडा के उक्त जंगल में जाने के दौरान पोंगा-उसरुईया नदी के अलावा कोलाईबुरु क्षेत्र में सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर के किए रसद सामग्री ले जा रहा तीन ट्रैक्टर बुधवार को फंस गया था, जिसमें नदी में फंसे वाहन को बहुत मुश्किल से जवानों ने बाहर निकाला।
किया गया प्रेस विज्ञप्ति है
पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रांची और सी०आर०पी०एफ० झारखण्ड सेक्टर, झारखण्ड रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिकी उपचार के पश्चात जख्मी पदाधिकारी को उच्चत्तर ईलाज हेतु रॉची भेजा गया है।संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।