Indian Railway Best Stations: एयरपोर्ट जैसे बनेंने नई दिल्ली, मुंबई और सूरत रेलवे स्टेशन

खूबसूरती में विदेशी भी फेल!

Indian Railway Best Stations: भारतीय रेलवे (Indian Railway) को चमकाने की कवायद चल रही है. इससे रेलवे स्टेशन भी किसी एयरपोर्ट से कम नहीं दिखेगा। भारत सरकार अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 500 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर रही है. इससे कई स्टेशनों का रंग-रूप बदल जाएगा। ऐसे तो सैकड़ों स्टेशन का कायाकल्प होना है लेकिन 3 स्टेशनों को काफी खूबसूरत बनाया जाएगा। इसके बारे में यहां बता रहे हैं।

रेल मंत्रालय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं का ध्‍यान रखते हुए सभी स्‍टेशनों को विकसित किया जा रहा है। सभी स्‍टेशनों में मिनिमम फैसिलिटी तय की गई है.।इसमें लिफ्ट, एस्‍क्‍लेटर, वेटिंग हॉल जैसी चीजें शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा बजट वाले तीन रेलवे स्टेशन हैं।

नई दिल्ली – इन स्टेशनों को सबसे बड़ा और खास बनाया जाएगा। इन स्टेशनों में रोज लाखों लोग ट्रैवल करते हैं. भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के रूप में नई दिल्‍ली को विकसित किया जाएगा। इस पर करीब 700 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। इस स्‍टेशन रोजाना करीब पांच लाख यात्रियों की आवाजाही होती है।

कुल 2.2 लाख वर्ग मीटर का क्षेत्रफल होगा. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए आगमन और बाहर निकलने के लिए प्रस्थान अलग अलग होगा। स्टेशन काम्पलेक्स में छह मंजिला दो सिग्नेचर गुंबद यानी सिग्नेचर डोम बनाई जाएगी। गुंबद की ऊंचाई जमीन से क्रमश: 80 मीटर और 60 मीटर होगी।

सूरत – नई दिल्‍ली स्‍टेशन के बाद दूसरे नंबर पर सूरत स्टेशन होगा. इसे मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो रेलवे, सिटी बस टर्मिनल स्टेशन, मेट्रो को एकीकृत करके निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। पूरा स्टेशन परिसर अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यापार केंद्र जैसा दिखेगा। इस स्टेशन को डेवलप करने के लिए 2700 करोड़ रुपये का बजट है।

सीएसएमटी – नंबर 1 पर नई दिल्ली और नंबर 2 सूरत के बाद तीसरे स्थान पर मुंबई का सीएसएमटी रेलवे स्‍टेशन है। इस स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी कई फैसिलिटी मिलेंगी। इस स्टेशन को डेवलप करने के लिए करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

54 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off