Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
News update:पुलिस लाइन में खूनी खेल का खुला राज, सुसाइड नोट में वारदात की वजह आई सामने
BIHAR:भागलपुर 12 अगस्त की रात कॉन्स्टेबल नीतू का क्वार्टर संख्या 38 , रात में इस क्वार्टर में ऐसा क्या हुआ जो सुबह 5 शव मिले। दूधवाले ने हर दिन के तरह सुबह दरवाजा खटखटाया आवाज दी जब मिनटों दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के कर्मी पहुँचे। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दरवाजा खोला गया, फिर सभी के होश फाख्ता हो गए।
क्या था सुसाइड नोट में
दरअसल कॉन्स्टेबल नीतू, दोनों मासूम बच्चे और नीतू की सास का गला रेता हुआ शव मिला है। इतना ही नहीं बरामदे के कड़ी से नीतू के पति पंकज का शव फंदे से लटका था। पंकज सुसाइड नोट छोड़ गया। सुसाइड नोट में महिला के अवैध संबंध का जिक्र है पुलिस पूरे मामले में अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।
अवैध संबंध बना हत्या का कारण
सुसाइड नोट के मुताबिक दोनों में लगातार विवाद होता था विवाद का कारण पति पत्नी और वो है। आखिर ये वो कौन है यह भी बड़ा सवाल है। नीतू ने ही दोनों बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी अपने सास की हत्या कर दी फिर गुस्से में पंकज ने नीतू की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद सुसाइड नोट लिखकर फंदे से लटक गया। मौके से खून से सना चाकू भी बरामद हुआ है पुलिस कॉन्स्टेबल नीतू के फोन को भी खंगाल रही है। डीआईजी पूरे मामले की मोनिटरिंग कर रहे हैं। FSL की टीम ने दो दफा घटनास्थल की जाँच की है।
हत्या छोड़ गया अपने पीछे कई सवाल
इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि हर दिन दोनों में विवाद होता था तो पुलिस कर्मियों अधिकारियों ने सुलह कराने की कोशिश क्यों नहीं की कल रात जब इतनी बड़ी घटना हुई तो पड़ोसियों को भनक तक कैसे नहीं लगी और आखिर में सबसे बड़ा सवाल की नीतू का अवैध संबंध किससे था आखिर वह कौन है दोनों के बीच मे आखिर वह तीसरा कौन है जो इतनी बड़ी घटना का कारण बन गया।
सुबह शव मिलने के बाद कमरे की जाँच की गई मौके पर डीआईजी , एसएसपी FSL की टीम डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची घटनास्थल की जाँच की। परिजनों के आने का घण्टों इंतज़ार किया गया नीतू के परिजन समस्तीपुर से पहुंचे और सभी पांचों शवों का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
एक कांस्टेबल से पुलिस कर रही पूछताछ
इधर सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक सिपाही को हिरासत में लिया है उससे गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है जिसका नाम सूरज ठाकुर है जो क्राइम शाखा में कार्यरत है जिसे कांस्टेबल नितू का नजदीकी संबंध होने की बात बताई जा रही है।