Bihar: बिहार (Bihar) के 6 जिलों में अब 10 लाख लोगों को मिलेंगे पक्के मकान, गरीबों को जमीन भी देगी सरकार

Bihar:बिहारवासियों के लिए लोगों के लिए खुशखबरी की खबर सामने आ रही है। अब राज्य के 6 जिलों के 10 लाख लोगों को पक्के मकान मिलेंगे। इस महीने के अंत तक  लाभुकों को सहायता राशि और जिन लोगों के पास जमीन नहीं है उन लोगों को राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध करा दी जायेगी।

रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन से जनता में संतुष्टि आती है। इससे शिकायत के मामले कम आते हैं। पदाधिकारी समय पर आवास योजना को पूरा करने का लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों को पक्का मकान उनकी मूलभूत जरूरत है। अधिनियम के प्रविधानों के तहत जिला पदाधिकारी को सरकार के विकासात्मक और लोक कल्याणकारी योजनाओं की सफलता सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा सहित सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे।

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरुगन डी. ने कहा कि जून महीने के अंत तक भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध करा दें। 12 महीनों से ज्यादा विलंबित घरों को ग्रामीण राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लें, प्रतिदिन पूर्णता एवं द्वितीय किस्त के भुगतान का नियमित अनुश्रवण करें, ‘प्रात: संवाद कार्यक्रम’ में लाभुकों से वार्ता करें, खराब प्रदर्शन करने वाले पंचायतों एवं प्रखंडों की साप्ताहिक समीक्षा करें।

 

51 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off