Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Olympic:विनेश फोगाट के लिए टूटा ओलंपिक पदक का सपना
Olympic News: पेरिस ओलंपिक से बड़ी खबर सामने आ रही है । भारत के लिए गोल्ड की उम्मीद जताने वाली पहलवान विनेश फोगाट का सपना टूट सकता है । आज विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक के लिए ओलंपिक फाइनल खेलना था और पूरे भारत की नजर उस मुकाबले पर ही थी, लेकिन मुकाबले से पहले ही विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा जब उनका वजन किया गया और वो 100 ग्राम निर्धारित वजन से ज्यादा थी।
जिसके बाद ओलंपिक के नियमो के अनुसार उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है । अब उनके फाइनल में खेल कर इतिहास रचने का सपना भी टूटता दिख रहा है ।
विनेश फोगाट भारत की पहली महिला पहलवान थी जो की ओलंपिक फाइनल खेलने जा रही थी । उन्होंने अपने इस सफर में एक ऐसी पहलवान को भी हराया था जो अपने ओलंपिक कैरियर में कभी नहीं जाती थी । वही सेमीफाइनल में उन्होंने क्योटो की पहलवान को 5-0 के स्कोर से हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी ।