Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
पटना: बिहार के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में 32 हजार 700 पदों पर अंतिम रुप से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 30 जुलाई को नियुक्ति पत्र मिलेगा। साल 2019 में चल रही नियोजन प्रक्रिया के लिए शिक्षा विभाग ने गुरुवार को संशोधित शेड्यूल किया गया है। 22 जुलाई तक नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित मेधा सूची, विद्यालय एवं विषयवार एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित होगी।
नगर निगम नियोजन इकाई में काउंसिलिंग 25 जुलाई तथा नगर निकाय नियोजन इकाई में 26 जुलाई को होगी। जिला परिषद नियोजन इकाई यह प्रक्रिया 27 जुलाई को पूरी करेगी। चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र प्राप्त कर मेधा क्रम में नियोजन पत्र 30 जुलाई को जारी होंगे। जारी अधिसूचना में शिक्षा विभाग के उप सचिव के द्वारा कहा गया है कि कोर्ट के आदेश पर जो आवेदन आए हैं, उन्हें नियोजन इकाई हर हाल में औपबंधिक मेधा सूची में शामिल किया जाए।
एक ही अभ्यर्थी का कई नियोजन इकाई में चयन होने और उसके एक में नियुक्ति लेने पर शेष में पद खाली रह जाने को लेकर भी विभाग ने निर्देश दिया है। मेधा सूची के अनुसार चयनित अभियर्थी को मूल प्रमाण पत्र और सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा। जो अभियर्थी उपस्थित नहीं रहेंगे उनका नाम मेधा सूची से हटा दिया जायेगा। विषयवार और कोटिवार मेधा सूची तैयार की जायेगी।