Bihar news: पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को वजन कम करने की दी सलाह

Bihar news:बिहार के लिए 12 जुलाई का दिन बेहद ही खास रहा क्योंकि बिहार विधानसभा परिसर के शताब्दी समारोह के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी खुद समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा संग्रहालय भवन और अतिथिशाला का शिलान्यास भी किया। समारोह के बाद का वक्त काफी मजाकिया रहा।

समारोह समाप्त होने के बाद जब सभी नेता पीएम मोदी को छोड़ने के लिए बाहर तक आए तभी पीएम की नजर तेजस्वी यादव पर पड़ी। उसी दौरान पीएम मोदी ने हंसते-हंसते तेजस्वी यादव को सलाह दी कि आप अपना वजन थोड़ा कम करो। पीएम मोदी की इस बात पर तेजस्वी यादव भी मुस्कुराने लगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी दौरान तेजस्वी यादव से उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत के बारे में भी जानकारी ली।

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा ऐसा करके इस शताब्दी वर्ष समारोह एवं देश के किसी भी पीएम के बिहार विधानसभा प्रांगण में प्रथम आगमन को और अधिक यादगार बनाने की कृपा करें। तेजस्वी ने कहा, बिहार लोकतंत्र की जननी है अत: यहां से एक संदेश पूरे देश में जाना चाहिए।

हम अलग-अलग दलों से इस विधानमंडल में है लेकिन हमारी वैचारिक प्रतिस्पर्धा राजनीतिक शत्रुता में नहीं बदलनी चाहिए। हमारे राज्य के वैशाली से ही लोकतंत्र बाकी जगहों पर प्रसारित हुआ। अत: मैं आपसे आग्रह करता हूं कि स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी एंड लेजिस्लेटिव स्टडीज जैसी एक संस्था बिहार में स्थापित हो। जिसके माध्यम से विधायी और लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं पर शोध एवं अध्ययन के अवसर और प्रशिक्षण दिया जा सके। पूरे देश के जनप्रतिनिधियों, युवाओं और संबंधित कर्मचारियों को इससे लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान पीएम ने बिहार स्वास्थ्य पर भी चर्चा की। पीएम अपनी फिटनेस को लेकर बहुत जागरुक रहते हैं वो हर दिन खुद को फिट रखने के लिए योगा करते हैं।

54 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off