Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Q-1 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही में 46.3% फीसद की वृद्धि के साथ 17,955 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में रिलायंस को 12,273 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
Q-1 Results: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे जारी हो गए। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 46.3% की वृद्धि के साथ 17,955 करोड़ रुपये पर है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में 12,273 करोड़ रुपये का लाभ था।
इस दौरान परिचालन से राजस्व 54.5% बढ़कर 223,113 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 144,372 करोड़ रुपये था। कंपनी ने मार्च तिमाही में 211,887 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था।
Q-1 Results: वहीं, तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की पहली तिमाही की आय ₹26.6 प्रति शेयर रही, जो 42.7% ज़्यादा है। रिलायंस का पहली तिमाही का निर्यात 96,212 करोड़ रुपये रहा, जो 71.3% अधिक है।
Q-1 Results: रिलायंस रिटेल ने अपने अब तक के शानदार तिमाही रेवेन्यू हासिल किया है। जून तिमाही में ग्रॉस रेवेन्यू 58,554 करोड़ रुपये था, जो कि 51.9% की वृद्धि दर्ज करता है। तिमाही में शुद्ध लाभ 2,061 करोड़ रुपये था जो वर्ष-दर-वर्ष 114.2% अधिक था।
Q-1 Results: बता दें कि तिमाही नतीजों से पहले मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रिलायंस का शेयर भाव 0.62% की बढ़त के साथ 2502.90 के स्तर पर बंद हुआ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने जून तिमाही में 4,335 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 3,501 करोड़ का मुनाफा हुआ था। इस लिहाज से 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
Q-1 Results: बीते वित्त वर्ष रिलायंस जियो टैक्स के बाद मुनाफा 14,817 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले मुनाफा 12,015 करोड़ रुपये था। वहीं, रेवेन्यू 76,977 करोड़ रुपये रहा, जो 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 69,888 करोड़ रुपये रहा था।
बहरहाल, तिमाही नतीजों से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रिलायंस का शेयर भाव 0.62% की बढ़त के साथ 2502.90 के स्तर पर बंद हुआ।
Q-1 Results: बता दें कि तिमाही नतीजों से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.62% की बढ़त के साथ 2502.90 के स्तर पर बंद हुए। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 16 लाख 93 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है।