Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Rahul Gandhi Chhattisgarh Paddy: छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किसानों के साथ धान की फसल की कटाई की। इस दौरान राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्पीकर चरणदास महंत भी खेतों में नज़र आए।
दौरे के दूसरे दिन रविवार को राहुल गांधी सुबह-सुबह नवा रायपुर के कटिया गांव पहुंचे। यहां के किसानों के साथ मिलकर धान की कटाई की। किसान अचानक उन्हें देखकर हतप्रभ रह गए। सिर पर गमछा और हाथ में हंसिया थामे राहुल गांधी ने कृषकों के साथ बातचीत की फिर धान की कटाई की। राहुल गांधी ने धान काटते हुए ये फोटो एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट किया है।
राहुल गांधी ने पोस्ट कर लिखा है कि किसान खुशहाल, तो भारत खुशहाल है। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम के बारे में भी बताया। और कहा, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के बेहतरीन काम से यहां के किसानों को भारत में सबसे खुशहाल बनाया। राहुल गांधी ने आगे लिखा- एक ऐसा मॉडल जिसे हम पूरे भारत में दोहराएंगे।
बता दें कि राहुल गांधी ने कठिया गांव के किसान पीलूराम साहू के खेत में धान की खड़ी फसल की कटाई की।
राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्पीकर चरणदास महंत भी खेतों में नज़र आए।
सिर पर गमछा और हाथ में हंसिया थामे राहुल गांधी ने किसानों से बातचीत की फिर धान की कटाई की। उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सांसद राहुल गांधी दो दिन से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं आज वो कवर्धा में चुनावी सभा ली। इस सभा में राहुल गांधी ने मोदी सरकार की जमकर क्लास ली।
गौर करें तो चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दल के नेता हर तरह के उपाय, जुगाड़ और तरीका अपना रहे हैं। राहुल गांधी का ये अंदाज़ भी इसी के तहत है। और ये लोगों को ख़ूब भा रहा है।
राहुल गांधी ने धान काटते हुए ये फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- एक ऐसा मॉडल जिसे हम पूरे भारत में दोहराएंगे।
इसके पूर्व राहुल गांधी ने बिलासपुर से रायपुर तक ट्रेन की स्लीपर बोगी में यात्रा कर सुर्खियां बटोरी थी।