Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Rahul @ Gujarat: अहमदाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वादा किया कि गुजरात में कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों का 3 लाख तक का लोन माफ कर देंगे। साथ ही 300 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान भी किया। राहुल ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का भी दम भरा।
Rahul @ Gujarat: सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे राहुल गांधी ने कोरोना से मरने वालों के परिवारों को मुआवजा देने का वादा भी किया। उन्होंने कहा- गुजरात में कोरोना से 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, लेकिन राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार वालों की कोई मदद नहीं की। हमारी सरकार बनी तो कोरोना से मरने वालों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देंगे।
Rahul @ Gujarat: राहुल ने कहा- हमारी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं है, बल्कि एक विचारधारा से है। सरदार पटेल ने किसानों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। बीजेपी एक तरफ उनकी सबसे बड़ी मूर्ति तो बनाती है, लेकिन उनके विचारों के खिलाफ काम करती है। आज अगर सरदार पटेल होते तो पहले किसका कर्ज माफ करते, किसानों का या उद्योगपतियों का। जिन किसानों के लिए सरदार जीते थे, बीजेपी उन्हीं किसानों के लिए तीन काले कानून ले आई। भाजपा ने किसानों के अधिकार छीन लिए।
Rahul @ Gujarat: राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात ऐसा राज्य है, जहां आंदोलन के लिए अनुमति लेनी पड़ती है। जिसके खिलाफ आंदोलन करना है, उससे ही परमिशन लेनी पड़ेगी। हिंदुस्तान में किसी को बिजनेस समझना हो तो वह गुजरात आए, लेकिन गुजरात सरकार छोटे कारोबारियों की कोई मदद नहीं करती है। छोटे व्यापारियों को नोटबंदी से कोई फायदा नहीं हुआ। बड़े-बड़े उद्योगपतियों को ही फायदा हुआ। किसी भी व्यापारी से पूछिए तो बताएगा कि GST से भी सिर्फ नुकसान हुआ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायदा किया कि गुजरात में कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों का 3 लाख तक का लोन माफ कर देंगे। साथ ही 300 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान भी किया। राहुल ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का भी दम भरा।
Rahul @ Gujarat: बता दें कि राहुल के दौरे पर उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी थे। राहुल ने साबरमती रिवरफ्रंट पर कांग्रेस के करीब 52 हजार बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा को लेकर 32 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। 7 सितंबर से शुरू हो रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की जाएगी और यह लगभग 150 दिनों में पूरी होगी।