Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
RAMLALA: धर्मनगरी अयोध्या में रामलला की अचल मूर्ति के निर्माण की उल्टी गिनती शुरू
RAMLALA: धर्मनगरी अयोध्या में रामलला की अचल मूर्ति के निर्माण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वहीं मूर्ति बनाने वाले कारीगरों का आगमन कल यानी 16 मई से शुरू हो जाएगा। इसमें ये भी तय हुआ है कि तीन पत्थरों पर अचल मूर्ति को आकार दिया जाएगा। इनमें से सर्वोत्तम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
RAMLALA: राममंदिर में रामलला की दो मूर्तियां विराजित करने की श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की योजना है। अस्थायी राममंदिर में वर्तमान में पूजित-प्रतिष्ठित रामलला स्थायी गर्भगृह में उत्सव मूर्ति के रूप में विराजित किए जाएंगे। जबकि एक अचल मूर्ति का भी निर्माण ट्रस्ट करा रहा है। इसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मूर्ति 5 फीट ऊंची होगी। फाउंडेेशन के साथ मूर्ति की कुल ऊंचाई 8 फीट हो जाएगी।
RAMLALA: अचल मूर्ति निर्माण को लेकर देश-विदेश के अच्छे से अच्छे पत्थर मंगाए गए हैं। इनमें नेपाल से आई देवशिला भी शामिल है। अभी इन पत्थरों के परीक्षण का काम चल रहा है।
बता दें कि कि मई माह के अंत में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक होनी है। बैठक में मूर्ति निर्माण को लेकर मंथन होगा। ट्रस्ट सूत्रों ने बताया कि परीक्षण के बाद यह तय किया गया है कि रामलला की 3 अचल मूर्तियां बनाई जाएंगी।
कर्नाटक, राजस्थान व नेपाल की देवशिला पत्थर पर मूर्ति को आकार दिया जाएगा। इन तीनों में से जो मूर्ति सर्वोत्तम होगी, उसे स्थायी गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा। वहीं मूर्ति का निर्माण ओडिशा, कर्नाटक और राजस्थान के कारीगर अयोध्या में ही करेंगे।