Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Entertainment:पत्नी आलिया के स्क्रीन रोमांस से नहीं होते इनसिक्योर रणबीर, बोले – आता है लाइफ में डील करना
Filmy Post: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के परफेक्ट कपल में से एक है। दोनों ने 2023 अप्रैल को शादी रचाई थी, यह काफी इंटिमेट सेरेमनी थी। वहीं शादी के कुछ महीने बाद आलिया और रणबीर के लाइफ में बेटी राहा कपूर ने एंट्री ली थी। नवंबर में रहा 2 साल की हो जाएगी।रणबीर कपूर न सिर्फ परफेक्ट पार्टनर है, बल्कि वह एक अच्छे पिता भी है,यह बातें आलिया ने एक इंटरव्यू में कही हैं।
कुछ दिनों पहले Nikhil Kamath के पॉडकास्ट में रणबीर ने अपनी कुछ बातें शेयर की है। रणवीर कहते हैं कि वह इनसिक्योर पार्टनर नहीं है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने काम के प्रति भी इनसिक्योर नहीं रहते मुझे मेरे काम और आर्ट में पूरा भरोसा है। एक्टर बताते है हालांकि कुछ साल पहले मेरे में यह इनसिक्योर था। लेकिन अब मैं बिल्कुल ऐसा नहीं हूं। इस बीच रणबीर ने यह भी कहा पत्नी आलिया दूसरे एक्टर के साथ पर्दे पर कई दफा रोमांस करती है, लेकिन उसे देख मैं कभी भी इनसिक्योर नहीं होता।क्योंकि अब मैं बड़ा हो गया और लाइफ को समझ रहा हूं।